किशनगंज में भारत-नेपाल बॉर्डर सील, नेपाल में हिंसक प्रोटेस्ट के बाद बढ़ाई गई चौकसी

किशनगंज।मोहम्मद मुजाहिर

नेपाल के भद्रपुर नगरपालिका में भड़के हिंसक प्रदर्शनों और आगजनी की घटनाओं के बाद किशनगंज प्रशासन ने एहतियातन भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार, गलगलिया थाना क्षेत्र से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित भद्रपुर में आंदोलनकारियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की, जिसके चलते सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है।

किशनगंज एसपी सागर कुमार स्वयं स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने सीमावर्ती थाना क्षेत्रों के थानाध्यक्षों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। साथ ही पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवान संयुक्त रूप से बॉर्डर इलाकों में पेट्रोलिंग कर रहे हैं।

भारत-नेपाल और भारत-बांग्लादेश से जुड़े सभी सीमा मार्गों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चेक पोस्टों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि नजरअंदाज न हो।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है और नेपाल से लगते ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!