किशनगंज में 28 जुलाई से लगेगा जॉब कैम्प, सुरक्षा गार्ड व सुपरवाइजर पदों पर होगी भर्ती

किशनगंज, 
जिला नियोजनालय, किशनगंज के तत्वावधान में बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती कैम्प Agile Security Force Pvt. Ltd. के सहयोग से 28 जुलाई से 04 अगस्त 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें सुरक्षा गार्ड और सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती की जाएगी।

प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग तिथियों पर आयोजित होने वाले इस कैम्प की शुरुआत 28 जुलाई को पोठिया प्रखंड से होगी। सभी जॉब कैम्प का समय सुबह 10:30 बजे निर्धारित किया गया है।

प्रखंडवार आयोजन तिथियां:

  • 28 जुलाई: प्रखंड परिसर, पोठिया
  • 29 जुलाई: प्रखंड परिसर, ठाकुरगंज
  • 30 जुलाई: प्रखंड परिसर, दिघलबैंक
  • 31 जुलाई: प्रखंड परिसर, टेढ़ागाछ
  • 01 अगस्त: प्रखंड परिसर, बहादुरगंज
  • 02 अगस्त: प्रखंड परिसर, कोचाधामन
  • 04 अगस्त: डीआरसीसी, भेड़ियाडांगी प्रखंड परिसर, किशनगंज

रिक्त पदों का विवरण:

1. Security Supervisor

  • रिक्तियां: 35
  • योग्यता: स्नातक
  • आयु सीमा: 21 से 40 वर्ष
  • वेतन: ₹21,000 से ₹25,000 प्रतिमाह (PF, ESIC, पेंशन सहित)
  • अन्य शर्तें: न्यूनतम ऊंचाई 170 सेमी, वजन 55–90 किलो

2. Security Guard

  • रिक्तियां: 280
  • योग्यता: दसवीं पास/फेल
  • आयु सीमा: 18 से 35 वर्ष
  • वेतन: ₹15,500 से ₹21,000 प्रतिमाह (PF, ESIC, पेंशन सहित)
  • अन्य शर्तें: ऊंचाई 165 सेमी, वजन 55–90 किलो, छाती 80–85 सेमी

दस्तावेज़ व शर्तें:

उम्मीदवारों को कैम्प में शामिल होने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ साथ लाने होंगे:

  • बायोडाटा
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति
  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

यह भर्ती एक निजी कंपनी द्वारा आयोजित की जा रही है। जिला नियोजनालय, किशनगंज केवल सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा। यह जॉब कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है और इसमें भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *