किशनगंज में खाद आयोग अध्यक्ष प्रहलाद सरकार व अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष रनविंदर सिंह लक्खा का भव्य स्वागत

किशनगंज में खाद आयोग अध्यक्ष प्रहलाद सरकार व अल्पसंख्यक आयोग उपाध्यक्ष रनविंदर सिंह लक्खा का भव्य स्वागत

किशनगंज।
बिहार राज्य खाद आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष माननीय श्री प्रहलाद सरकार एवं बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष श्री रनविंदर सिंह लक्खा का शनिवार को किशनगंज में भव्य स्वागत किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्री इंद्रदेव पासवान के निज आवास पर दोनों विशिष्ट अतिथियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जदयू जिला उपाध्यक्ष सह बीस सूत्री कार्यक्रम के सदस्य जनाब निजामुद्दीन साहब विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ जदयू कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी दोनों नेताओं का अभिनंदन किया।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विकास, खाद्य सुरक्षा, अल्पसंख्यक कल्याण सहित विभिन्न जनहितकारी मुद्दों पर भी चर्चा की गई। उपस्थित जनसमुदाय ने आशा व्यक्त की कि प्रहलाद सरकार और रनविंदर सिंह लक्खा जैसे अनुभवी नेतृत्व में राज्य के वंचित वर्गों को नई दिशा और गति मिलेगी।

समारोह के अंत में नगर परिषद अध्यक्ष श्री इंद्रदेव पासवान ने सभी आगंतुकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि किशनगंज जैसे सीमावर्ती जिले के लिए यह एक गौरवपूर्ण क्षण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *