किशनगंज हत्याकांड का 48 घंटे में खुलासा, दो विधि-विरुद्ध बालक निरुद्ध

किशनगंज: किशनगंज जिले के मोतिहारा मदरसा के पीछे कब्रिस्तान में मिले एक 12 वर्षीय छात्र के शव की हत्या का उद्भेदन महज 48 घंटे के भीतर कर लिया गया है। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल दो विधि-विरुद्ध बालकों को निरुद्ध कर लिया है।

घटना की जानकारी  02 अगस्त 2025 को सुबह करीब 12:05 बजे मिली थी, जब किशनगंज थाना को सूचना मिली कि मोतिहारा मदरसा के पीछे कब्रिस्तान में एक बच्चे का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतक की पहचान सिंधीमुनी निवासी 12 वर्षीय जहीरुद्दीन, पिता सफीक आलम के रूप में हुई। परिजनों के फर्दबयान पर किशनगंज थाना में कांड संख्या 417/25, धारा 103(1)/61(2) बीएनएस के तहत अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-  गौतम कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मानवीय व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह खुलासा हुआ कि हत्या में मोतिहारा तालुका मदरसा के ही दो विधि-विरुद्ध बालक शामिल हैं।

पूछताछ में दोनों बालकों ने स्वीकार किया कि वे मदरसा बंद करवाने के उद्देश्य से किसी छात्र की हत्या करना चाहते थे ताकि उन्हें घर भेज दिया जाए। पहले भी उन्होंने एक छात्र को मारने की कोशिश की थी जो विफल रही। इस बार उन्होंने जहीरुद्दीन को बाथरूम जाते देख, रात करीब 12 बजे गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

पुलिस ने बालकों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और उनके घटनास्थल पर पहने गए कपड़े बरामद कर लिए हैं। दोनों बालकों को किशोर न्याय परिषद के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। कांड में पर्याप्त साक्ष्य संकलित कर शीघ्र आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।

बरामदगी:

हत्या में प्रयुक्त एक चाकू

घटना के समय पहने गए कपड़े

छापेमारी टीम में शामिल अधिकारी:

श्री गौतम कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

पु.नि. राजा, अंचल पुलिस निरीक्षक

पु.नि. अभिषेक रंजन, थानाध्यक्ष, किशनगंज

पु.नि. जन्मजेय शर्मा, डीआईयू प्रभारी

अन्य थानों के थानाध्यक्ष एवं तकनीकी शाखा के अधिकारी

सशस्त्र बल, किशनगंज थाना

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *