किशनगंज: किशनगंज थाना क्षेत्र के मोतिहारा गांव में एक मदरसा में पढ़ने वाले छात्र की हत्या की सनसनीखेज घटना सामने आई है। मृतक छात्र की पहचान बेलवा काशीपुर निवासी जहीरुद्दीन के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही किशनगंज के पुलिस अधीक्षक सागर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देते हुए मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया।
एसपी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें भरोसा दिलाया कि आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ शुरू कर दी है और तकनीकी सहायता से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस हत्याकांड को लेकर इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।