किशनगंज में प्रजनन स्वास्थ्य और सुरक्षित गर्भ समापन पर मीडिया कार्यशाला का आयोजन

किशनगंज, 9 जून 2025:
प्रजनन स्वास्थ्य और सुरक्षित गर्भ समापन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर मीडिया की जागरूकता बढ़ाने और इस संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पीरा मल फाउंडेशन, किशनगंज के सभागार में आयोजित हुआ। कार्यशाला का आयोजन स्थानीय संस्था जन निर्माण केन्द्र, किशनगंज, औलिया आध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र, औलिया दरबार, वैशाली तथा आई पास एलायंस, केन्या के संयुक्त सहयोग से किया गया।

कार्यशाला में औलिया आध्यात्मिक अनुसंधान केन्द्र के राम कृष्णा ने कहा कि गर्भ समापन की प्रक्रिया कानूनी और सुरक्षित तरीके से प्रशिक्षित डॉक्टर के माध्यम से ही करानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 20 सप्ताह तक का गर्भ समापन आवश्यकता के अनुसार किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त प्राइवेट अस्पताल में कराया जा सकता है, जबकि 24 सप्ताह तक का गर्भ समापन विशेष परिस्थितियों में दो प्रशिक्षित डॉक्टरों की सलाह पर संभव है। 24 सप्ताह से अधिक अवधि के गर्भ समापन के लिए मेडिकल बोर्ड की अनुमति आवश्यक है, खासकर तब जब गर्भ में पल रहे भ्रूण में जन्मजात विकृति हो, माँ की जान को खतरा हो, गर्भ निरोधक साधन विफल रहे हों, अविवाहित महिला या बलात्कार पीड़िता गर्भवती हो।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी अवैध, बिना मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य केंद्र, नीम हकीम, दाई या घरेलू उपायों से कराया गया गर्भ समापन असुरक्षित होता है और इससे महिलाओं के जीवन पर गंभीर खतरे हो सकते हैं। गर्भ समापन के बाद महिलाओं को गर्भनिरोधक साधन जैसे गोली, अंतरा सूई, कॉपर-टी, कंडोम आदि का उपयोग करना चाहिए ताकि बार-बार गर्भपात से शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से बचा जा सके।

कार्यक्रम में जन निर्माण केन्द्र के राकेश कुमार, आज़ाद इंडिया फाउंडेशन की गीतिका शर्मा तथा पीरा मल फाउंडेशन के अश्विनी कुमार ने भी अपने विचार रखे। वक्ताओं ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (MTP) अधिनियम 1971 एवं इसके 2021 संशोधित रूप पर भी प्रकाश डाला, जिसमें महिलाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों का विशेष ध्यान रखा गया है।

कार्यशाला में मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों को इस संवेदनशील विषय पर सही जानकारी देने और समाज में गलत धारणाओं को दूर करने का आग्रह किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!