किशनगंज: आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है। एसडीएम अनिकेत कुमार, एसडीपीओ गौतम कुमार और थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने शहर के विभिन्न अखाड़ा मार्गों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने जुलूस के संभावित मार्ग, प्रमुख चौराहों एवं संवेदनशील स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, ट्रैफिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं एसडीपीओ गौतम कुमार ने शांति समिति की बैठक कर लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की।
प्रशासन द्वारा मोहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं और सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है।