पटना, : किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सुरजापुरी मुस्लिम समुदाय को बिहार की अति पिछड़ा वर्ग (EBC) सूची (अनुसूची-1) में शीघ्र शामिल करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में यह उल्लेख किया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 8 अप्रैल 2025 को जारी पत्र संख्या 6315 के अनुसार इस प्रक्रिया पर कार्य प्रगति पर है और पिछड़ा वर्ग आयोग से आवश्यक प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है।
सांसद डॉ. जावेद ने कहा कि यह विषय सुरजापुरी समुदाय के सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक उत्थान से जुड़ा हुआ है। लंबे समय से यह समुदाय सामाजिक न्याय से वंचित रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि संबंधित विभागों को निर्देश देकर इस पर त्वरित निर्णय लिया जाए ताकि इस समुदाय को आरक्षण सहित अन्य संवैधानिक लाभ मिल सके।
उन्होंने उम्मीद जताई कि सामाजिक न्याय की भावना को प्राथमिकता देते हुए सरकार इस विषय पर शीघ्र निर्णय लेगी।