नई दिल्ली, 21 जुलाई 2025: किशनगंज के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज से शुरू हुए संसद के मानसून सत्र के पहले ही दिन संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन करते नजर आए। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) की किशनगंज शाखा के निर्माण की मांग को एक बार फिर जोरदार तरीके से उठाया।
सांसद डॉ. जावेद पिछले 6 वर्षों से इस मुद्दे को लेकर लगातार संघर्षरत हैं — चाहे वह संसद हो या सड़क। उन्होंने कहा, “मैं पिछले छह साल से गांधी जी की प्रतिमा के सामने खड़ा होकर बिहार और सीमांचल के लोगों के लिए न्याय की गुहार लगा रहा हूं। लेकिन मौजूदा मोदी सरकार हमारी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है।”
उन्होंने कहा AMU शाखा के लिए भूमि और टीचिंग स्टाफ की व्यवस्था मौजूद है, लेकिन फिर भी सरकार फंडिंग को रोक कर रखे हुए है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील करते हुए कहा कि बिहार और सीमांचल के बच्चे भी पढ़ना चाहते हैं, वे भी टैक्स देते हैं और देश के नागरिक हैं, ऐसे में उन्हें भी बराबर के अवसर मिलने चाहिए।
डॉ. जावेद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार चाहती है कि सीमांचल के लोग गुलामी करें और अन्य राज्यों में मजदूरी के लिए जाएं। उन्होंने कहा कि वह जब तक ज़रूरत होगी, तब तक आवाज़ उठाते रहेंगे।