किशनगंज में प्रशासनिक बदलाव: अनिकेत कुमार ने एसडीओ पद का संभाला कार्यभार

लतीफुर अंसारी ने दी शुभकामनाएं, पारदर्शी प्रशासन की दी गई प्राथमिकता

किशनगंज। जिले में प्रशासनिक पुनर्संयोजन के तहत शुक्रवार को अनिकेत कुमार ने नए अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) के रूप में पदभार ग्रहण किया। जिला मुख्यालय स्थित एसडीओ कार्यालय में आयोजित एक सादे समारोह में उन्होंने पूर्व एसडीओ लतीफुर अंसारी से दायित्वों की औपचारिक कमान संभाली।

इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही। पूर्व एसडीओ लतीफुर अंसारी ने अनिकेत कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर नए दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।

कार्यभार ग्रहण के बाद पत्रकारों से बातचीत में एसडीओ अनिकेत कुमार ने कहा कि उनकी प्राथमिकता जनता को पारदर्शी, जवाबदेह और संवेदनशील प्रशासन उपलब्ध कराना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा।

उन्होंने कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने, सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में तेजी लाने और आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई।

स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने नए एसडीओ के आगमन का स्वागत करते हुए आशा जताई है कि जिले में प्रशासनिक प्रणाली और अधिक पारदर्शी व संवेदनशील होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *