किशनगंज में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की तैयारी तेज

 ताज़ा पत्रिका, किशनगंज (बिहार)

पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देशानुसार बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से यह फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।

फ्लैग मार्च गलगलिया बाजार, सहनी टोला, भातगांव, निमूगुड़ी और नेगरडुबा क्षेत्रों में किया गया, जिसमें पुलिस बल और केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CAPF) के जवान शामिल रहे। जवानों ने क्षेत्र में पैदल गश्ती करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे चुनाव में निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और किसी भी अफवाह या गलत सूचना से बचें। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सजग है और किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च के दौरान लोगों में सुरक्षा एवं शांति का संदेश देने के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने का भी आह्वान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!