किशनगंज में प्रशिक्षु सिपाहियों का प्रारंभिक प्रशिक्षण प्रारंभ, पुलिस अधीक्षक ने दिए प्रेरणादायी दिशा-निर्देश

किशनगंज, खगड़ा मैदान, किशनगंज में आज 2025 बैच के नवनियुक्त 206 प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यह आयोजन पुलिस मुख्यालय के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक, किशनगंज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) एवं पुलिस उपाधीक्षक (साइबर) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में सिपाही पद की भूमिका, कर्तव्यों और पुलिस व्यवस्था में उसकी केंद्रीय महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षुओं को उच्च अनुशासन, बेहतर टर्न आउट और निष्ठापूर्वक कार्य निष्पादन की सीख दी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान विशेष रुचि और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किया जाएगा, जबकि अनुशासनहीनता के मामलों में दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु पुलिस निरीक्षक कोटि के अनुभवी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। अधीक्षक ने बताया कि एक आदर्श पुलिसकर्मी में संवेदनशीलता, संयम और व्यवहारिक कुशलता जैसे गुण आवश्यक हैं, जिन्हें प्रशिक्षण के दौरान विकसित किया जाना चाहिए।

अपने प्रेरणादायी वक्तव्य के अंत में उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण अवधि प्रत्येक पुलिसकर्मी के जीवन का एक अविस्मरणीय चरण होता है, जो उनके सम्पूर्ण सेवा जीवन की नींव रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *