किशनगंज (बिहार): पोठिया थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 5880 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अब्दुल कलाम (पिता – मुल्ला जी सफीक, निवासी – किथौड, मेरठ, उत्तर प्रदेश) और मोहम्मद जुनैद (पिता – शेर मोहम्मद, निवासी – दंड मुक्तेश्वर, हापुड़, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक में भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब लदी हुई थी, जिसे बिहार में सप्लाई के उद्देश्य से लाया जा रहा था। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।
पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस कार्रवाई के लिए सराहना दी है और कहा है कि अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान और तेज़ किया जाएगा।
