मोहम्मद मुजाहिर किशनगंज, टेढ़ागाछ। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़ी कॉलेज चौक से फुलवरिया बाजार जाने वाली मुख्य सड़क के निर्माण कार्य को लेकर अब क्षेत्रवासियों को राहत मिलने वाली है। सोमवार को स्थानीय लोगों ने किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज से मुलाकात कर सड़क निर्माण की मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मिलने के बाद डीएम ने आश्वासन दिया कि इस सड़क का निर्माण बहुत जल्द ग्रामीण कार्य विभाग (RWD) के तहत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण प्रशासन की प्राथमिकता में शामिल है और इसके लिए आवश्यक कदम तुरंत उठाए जाएंगे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलेज चौक से फुलवरिया बाजार तक की सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा है, लेकिन वर्षों से इसकी मरम्मत और निर्माण कार्य न होने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासकर बरसात के दिनों में सड़क की स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे यातायात और आमजन दोनों प्रभावित होते हैं।
क्षेत्रवासियों ने डीएम के आश्वासन पर संतोष व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि इस बार सड़क निर्माण कार्य समय पर शुरू होकर जल्द ही पूरा किया जाएगा, ताकि लोगों को राहत मिल सके।
