किशनगंज। जिला समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में अब तक हिट एंड रन के 95 और नॉन हिट एंड रन के 198 मामले दर्ज किए गए हैं। इन मामलों की गंभीरता को देखते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
डीएम विशाल राज ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने, ट्रैफिक नियमों के सख्त पालन और जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर वहां सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, और अन्य संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया।