किशनगंज, बिहार – जिले में हाल ही में हुई ₹1.46 लाख की लूट के एक प्रमुख आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह लूट एक आम व्यापारी से की गई थी, जिसमें नकदी छीनने के बाद अपराधी फरार हो गए थे।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया। उसके कब्जे से लूट के दौरान इस्तेमाल की गई एक काली रंग की पल्सर बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पूछताछ में अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है और अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए हैं।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी। इस कार्रवाई से आम नागरिकों में राहत और पुलिस के प्रति भरोसा बढ़ा है।