किशनगंज, जिले के दौला पंचायत अंतर्गत समदा गांव में नकली सीमेंट बनाने का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस अवैध फैक्ट्री में कम गुणवत्ता वाले कच्चे माल से नकली सीमेंट तैयार कर आसपास के इलाकों में सप्लाई किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि इस अवैध कारोबार पर किशनगंज पुलिस द्वारा पूर्व में कई बार छापेमारी की जा चुकी है, लेकिन कुछ ही समय बाद यह धंधा फिर से शुरू हो जाता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस धंधे से न केवल उपभोक्ताओं की जान और माल की हानि हो रही है, बल्कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी गंभीर असर पड़ रहा है।
जनता ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह के अवैध कार्यों पर स्थायी रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।
जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई ताजा बयान जारी नहीं किया गया है।