किशनगंज:
केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अवसर पर रविवार को किशनगंज अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम) अनिकेत कुमार ने परीक्षा केंद्रों का दौरा कर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया।
एसडीएम ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की और अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी परीक्षा संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने को कहा।
एसडीएम ने कहा कि प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। मौके पर जिला पुलिस और दंडाधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।
परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
