ठाकुरगंज में तेंदुए का आतंक, अनारस बागान में काम कर रहे तीन लोगों पर हमला, पंचायत में दहशत

ज़की हमदम किशनगंज

किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पथरिया पंचायत के फतिंगा गच्छ के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अनारस बागान में काम कर रहे लोगों पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। यह घटना दिन के लगभग 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बागान में मजदूरी कर रहे लोग अपने काम में व्यस्त थे, तभी पीछे से अचानक तेंदुआ आ गया और उसने एक के बाद एक तीन लोगों पर हमला कर दिया। तेंदुए के इस अचानक हमले से इलाके में चीख-पुकार मच गई और लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे।

हमले में घायल हुए लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएससी) ठाकुरगंज लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में एक व्यक्ति की पहचान मोहम्मद अजीजुल, पिता मोहम्मद जमात अली के रूप में हुई है। अन्य घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

घटना के बाद पूरे पथरिया पंचायत में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों में भय व्याप्त है और लोग खेतों एवं बागानों में जाने से कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन से तेंदुए को पकड़ने तथा इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है।

सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँचे वन विभाग द्वारा तेंदुए की गतिविधियों पर नजर रखने और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

फिलहाल, इलाके में भय का माहौल बना हुआ है और लोग प्रशासन की त्वरित कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!