किशनगंज। जिले के कोचाधामन प्रखंड स्थित पाटकोई घूरना स्कूल के पास हुए लखन उर्फ लंबू की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या का कारण अवैध संबंध था। इसी रंजिश में लखन की बेरहमी से हत्या की गई।
एसपी ने बताया कि घटना के बाद गठित विशेष टीम ने त्वरित जांच कर साक्ष्य जुटाए और तकनीकी सहायता से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किया है।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य संभावित संलिप्त लोगों की तलाश जारी है।
