ठाकुरगंज, किशनगंज।
पुलिस अधीक्षक किशनगंज के निर्देश पर कुर्लीकोट थाना क्षेत्र में इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। मंगलवार को थाना प्रभारी कुर्लीकोट की अगुवाई में भारत की SSB तथा नेपाल की APF/नेपाल पुलिस के साथ सीमा क्षेत्र में संयुक्त बॉर्डर मीटिंग और गश्ती की गई।
सूत्रों के अनुसार, इस संयुक्त कार्रवाई का उद्देश्य सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को और कारगर बनाना, दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय बढ़ाना तथा तस्करी, अवैध आवाजाही और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
संयुक्त टीम ने बॉर्डर के संवेदनशील इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और आपसी सहयोग के साथ नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने पर सहमति जताई। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की नियमित संयुक्त गश्ती से सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने में बड़ी मदद मिलेगी और दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों के बीच भरोसा और समन्वय भी मजबूत होगा।
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि आगे भी ऐसे अभियान चलाए जाएंगे ताकि सीमा क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर मजबूत रखा जा सके।
