लालू यादव ने बताया कैसे होगा प्रत्याशियों का चयन, तेजस्वी और राबड़ी को लेकर कही बड़ी बात

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने  विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति का खुलासा करते हुए बताया कि प्रत्याशियों का चयन पूरी तरह से जमीनी कार्यकर्ताओं की रिपोर्ट और जनभावनाओं के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि टिकट देने में न कोई भेदभाव होगा और न ही परिवारवाद को  प्राथमिकता दी जाएगी।

लालू यादव ने कहा, “जो जनता के बीच काम कर रहा है, उसी को टिकट मिलेगा। पार्टी की छवि और जनविश्वास सबसे बड़ी कसौटी होगी।”

तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “तेजस्वी हमारे नेता हैं और उन्होंने विपक्ष के नेता के रूप में बेहतरीन भूमिका निभाई है। राबड़ी जी का भी अनुभव पार्टी के लिए पूंजी है। लेकिन टिकट का फैसला व्यक्ति विशेष नहीं, संगठन करेगा।”

राजद प्रमुख के इस बयान को पार्टी में पारदर्शिता और अनुशासन की दिशा में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। इससे आने वाले दिनों में टिकट के दावेदारों में खलबली मच सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *