पूर्णिया | संवाददाता
बिहार सरकार में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का प्रभार सँभालने के बाद पहली बार पूर्णिया पहुँचीं माननीय मंत्री श्रीमती लेशी सिंह का स्वागत शनिवार को जिला मुख्यालय में अत्यंत गरिमापूर्ण माहौल में किया गया। स्वागत समारोह में एनडीए घटक दलों के शीर्ष पदाधिकारियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया।
इस पूरे आयोजन में भाजपा की जिला मंत्री नूतन गुप्ता सबसे आगे रहीं और उनकी सक्रियता कार्यक्रम का विशेष आकर्षण बनी रही। मंत्री को जिला अतिथि गृह में फूलों का गुलदस्ता और अंगवस्त्र भेंट कर नूतन गुप्ता ने उन्हें विभागीय जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण के क्षेत्र में पूर्णिया को मॉडल जिला बनाने के लिए वे और उनकी टीम सदैव तत्पर हैं।
नूतन गुप्ता की सक्रिय भूमिका पर रही सबकी नजर
कार्यक्रम में मौजूद राजनीतिक, सामाजिक एवं व्यावसायिक प्रतिनिधियों ने माना कि पूर्णिया में युवा महिला नेतृत्व का चेहरा तेजी से उभरकर सामने आया है और इसमें नूतन गुप्ता की भूमिका अत्यंत प्रभावशाली रही है। उनकी ऊर्जा, संवाद कौशल और आयोजन क्षमता ने स्वागत समारोह को जीवंत बना दिया।
नवनिर्वाचित विधायक से भी की मुलाकात
भाजपा जिला मंत्री नूतन गुप्ता ने रूपौली से नवनिर्वाचित विधायक श्री कलाधर प्रसाद मंडल से भी शिष्टाचार मुलाक़ात की। उन्होंने विधायक को जीत की बधाई दी और क्षेत्रीय विकास, महिलाओं की सुरक्षा तथा उपभोक्ता हितों जैसे मुद्दों पर आगे भी सहयोग देने का भरोसा दिया। मुलाक़ात के दौरान क्षेत्र की विकास-रेखा को लेकर सार्थक चर्चा हुई।
हाइलाइट बॉक्स: नूतन गुप्ता के नेतृत्व की झलक
- मंत्री लेशी सिंह का स्वागत करने वालों में सबसे आगे रहीं
- पूरे कार्यक्रम में उनकी सक्रियता बनी आकर्षण का केंद्र
- उपभोक्ता हितों और महिला विकास के स्पष्ट एजेंडे को रखा सामने
- विधायक कलाधर मंडल से भविष्य की विकास योजनाओं पर विस्तृत संवाद
एनडीए नेतृत्व की उपस्थिति ने बढ़ाई चमक
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जेडीयू जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह सहित एनडीए गठबंधन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मंत्री लेशी सिंह और विधायक कलाधर मंडल को बधाई देते हुए नूतन गुप्ता की सक्रिय और प्रभावी भूमिका की सराहना की तथा भविष्य में संयुक्त रूप से जिले के विकास को गति देने का संकल्प दोहराया।
