सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस की टक्कर एक डीज़ल टैंकर से हो गई, जिसके बाद उसमें भयंकर आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में उमरा के लिए गए कम से कम 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
हादसा भारतीय समयानुसार करीब रात 1:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी तेज़ थी कि टैंकर में मौजूद डीज़ल तुरंत फैल गया और बस आग की लपटों में घिर गई। घटना के समय बस में अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे, जिससे वे समय रहते बाहर नहीं निकल पाए।
स्थानीय प्रशासन और राहत दलों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और घायलों को नज़दीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भारतीय दूतावास ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा है कि वे स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं, ताकि प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके।
यह हादसा हाल के वर्षों में सऊदी अरब में हुए सबसे भीषण सड़क हादसों में से एक माना जा रहा है।
