कोलकाता, 16 जुलाई 2025:
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्यभर से आए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ प्रवासी बंगाल श्रमिकों की कथित गिरफ्तारी के विरोध में कोलकाता में एक विशाल विरोध मार्च का नेतृत्व किया।
यह रैली डलहौसी चौक से शुरू होकर रेड रोड तक पहुंची, जहां ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और संबंधित राज्यों पर निशाना साधते हुए कहा कि “बंगाल के मेहनतकश लोगों को जबरन गिरफ्तार किया जा रहा है, यह संविधान और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की एजेंसियां बिना किसी ठोस प्रमाण के बंगाल के प्रवासी मजदूरों को निशाना बना रही हैं। उन्होंने इस मुद्दे को संसद में उठाने और राष्ट्रपति को ज्ञापन देने की बात भी कही।
इस विरोध रैली में तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और कई संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। राज्य सरकार ने केंद्र से तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए सभी श्रमिकों की रिहाई की मांग की है।
रैली के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।