हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। लगातार बारिश के कारण ब्यास नदी में भयंकर बाढ़ आ गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है और अब तक 99 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
प्रशासन के मुताबिक बादल फटने की घटना में 10 मकान और 12 गोशालाएं पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटे हुए हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक बारिश की संभावना जताई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है।
प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।