शुभम कुमार सहरसा/बिहार
खबर सहरसा से है जहां एम एड के छात्र नीरज कुमार मिश्र को अपराधियों ने गोली मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है। एक बाइक पर सवार तीन की संख्यां में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।जख्मी छात्र नीरज कुमार सुपौल जिला के जगतपुर का रहने वाला है। जिसे बेहतर ईलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जख्मी छात्र को दो गोली मारी गई है दोनों गोली जांघ में लगी है घटना बिहारा थाना क्षेत्र के आरन विशनपुर के मेनहा पैट्रोल पम्प के समीप की बताई जा रही है। इस बाबत जख्मी छात्र की मानें तो वो एम एड के तीसरे सेमेस्टर का ट्रेनी छात्र है आज कॉलेज के बाद जब अपने गांव जा रहा था इसी दौरान लूटपाट के नियत से एक बाइक पर सवार तीन अपराधी आए और पैसा की मांग करने लगे, पैसा नहीं था जिसके बाद मेरे ऊपर तीन फायर किया जिसमें दो गोली लगी है। इस मामले में डॉक्टर की माने तो दोनों जांघ में एक एक गोली लगी है कोई मेजर डैमेज नहीं है। वहीं पुलिस निजी नर्सिंग होम पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुटी है।
