ठाकुरगंज प्रखंड के एम. एच. आज़ाद नेशनल कॉलेज में आज भारतीय युवा कांग्रेस के तत्वावधान में महा रोजगार मेला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम मोहिउद्दीन की अध्यक्षता में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया से हुई।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रुचि के साथ रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा। रोजगार की तलाश में जुटे युवाओं के उत्साह ने आयोजन को सफल बनाया।
मौके पर कांग्रेस के युवा महासचिव ताहिर हुसैन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लाल मोहम्मद और अयूब आलम की उपस्थिति से कार्यक्रम को और मजबूती मिली। आयोजन का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसरों से जोड़ना है।
कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास और निजी क्षेत्र में उपलब्ध नौकरियों की जानकारी भी दी गई। आयोजकों ने बताया कि आने वाले दिनों में इंटरव्यू और स्किल ट्रेनिंग से जुड़े सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।