किशनगंज, बहादुरगंज | 29 जुलाई 2025
बहादुरगंज थाना क्षेत्र के गुआबारी पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 स्थित डूबाडांगी गांव में सोमवार को ग्रामीणों ने एक युवक को चोरी के आरोप में पकड़ लिया। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मॉब लॉन्चिंग में शामिल लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है, हालांकि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।
प्रशासन की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।