भागलपुर।
नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से एआईआईएमआई (AIMIM) के प्रत्याशी मोहम्मद इस्माईल ने कहा कि 14 नवंबर को जनता बताएगी कि असली जनाधिकार किसके साथ है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने टिकट बेचने का काम किया है, और इस बार दलित, अति पिछड़ा तथा मुस्लिम समाज इसका जवाब वोट के जरिए देगा।
इस्माईल ने कहा कि हमारी पार्टी “सत्य और बेबाकी से बोलने वाली पार्टी” है। उन्होंने दावा किया कि नाथनगर में एनडीए से सीधी लड़ाई है, जबकि बाकी दलों की कोई मौजूदगी नहीं है।
उन्होंने बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य की राजनीति लंबे समय से जातिगत रही है। इस बार यादव समाज को 35 वर्षों बाद मौका मिला है — चुनचुन यादव के बाद मिथुन यादव को टिकट मिलने से यादव समुदाय अपने बिरादरी के उम्मीदवार के साथ खड़ा दिख रहा है।
रिपोर्ट: अमित कुमार, भागलपुर (बिहार)
