मोतिहारी। विधानसभा चुनाव से पहले मोतिहारी पुलिस ने कुख्यात अपराधी कमरुद्दीन मियां के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में हुई इस छापेमारी में भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।
पुलिस ने कमरुद्दीन मियां के ठिकाने से कार्बाइन, ऑटोमैटिक पिस्टल, राइफल और बड़ी संख्या में कारतूस जब्त किए हैं। इसके अलावा मौके से सात गाड़ियां भी जप्त की गई हैं, जिनमें थार और अन्य लक्जरी SUV शामिल हैं। जब्त वाहनों की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आलीशान मकान को भी जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
छापेमारी के दौरान कमरुद्दीन की पत्नी, जो स्थानीय पंचायत की मुखिया हैं, को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इस कार्रवाई में एसडीपीओ-1, एसडीपीओ-2, साइबर डीएसपी और सात थानों की पुलिस टीम शामिल रही।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद विधानसभा चुनाव के पहले अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ना और अवैध हथियारों के कारोबार पर रोक लगाना है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
