किशनगंज, कोचाधामन | मोहम्मद मुजाहिर
पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की सदस्यता ग्रहण कर कोचाधामन सहित सीमांचल की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।
सदस्यता ग्रहण करने के बाद मुजाहिद आलम ने कहा, “अब समय आ गया है नई सोच और ईमानदार नेतृत्व के साथ एक नए बिहार के निर्माण का। मैं पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ इस जनआंदोलन में भाग लूंगा।” उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार को न्याय, विकास और सामाजिक समरसता की नई दिशा मिलेगी।
पूर्व विधायक ने मौजूदा एनडीए सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “पिछले 20 वर्षों की शासन व्यवस्था से जनता पूरी तरह ऊब चुकी है। यह सरकार जनविरोधी और विफल हो चुकी है। अब जनता बदलाव चाहती है और वह बदलाव होकर रहेगा।”
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुजाहिद आलम का राजद में शामिल होना कोचाधामन और सीमांचल की राजनीति में विपक्ष को नई ऊर्जा देगा। वहीं राजद के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनके पार्टी में आने को 2025 के विधानसभा चुनाव से पहले एक “बड़ा सकारात्मक संकेत” बताया।