सीएम नीतीश के खास रहे मास्टर मुजाहिद आलम 28 जुलाई को थामेंगे आरजेडी का दामन

किशनगंज: बिहार की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी रहे पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम 28 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामेंगे। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, वे पटना में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी में आरजेडी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

मास्टर मुजाहिद आलम जदयू के टिकट पर किशनगंज विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं और लंबे समय तक नीतीश कुमार के विश्वस्त नेताओं में गिने जाते रहे। लेकिन हाल के दिनों में वे पार्टी से नाराज चल रहे थे और संगठन में अनदेखी से असंतुष्ट थे।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मुजाहिद आलम के आरजेडी में शामिल होने से सीमांचल क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत होगी, खासकर मुस्लिम वोट बैंक में इसका असर पड़ेगा। आरजेडी भी उनके अनुभव और जनाधार का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में उठाना चाहती है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि मास्टर मुजाहिद के इस फैसले का जदयू और किशनगंज की स्थानीय राजनीति पर क्या असर पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *