पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने वक्फ कानून को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है। भाजपा द्वारा वक्फ अधिनियम को लेकर लगातार किए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए तेजस्वी ने कहा, “वो लोग मुंडन की बात कर रहे हैं, हम उनका ही मुंडन करा देंगे।”
तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि वक्फ कानून केंद्र सरकार का बनाया हुआ कानून है और इसमें राज्यों की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इस मुद्दे को लेकर जनता को गुमराह कर रही है और सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा, “बीजेपी को हर बार चुनाव आते ही धर्म याद आता है। लेकिन जनता अब इनके झांसे में आने वाली नहीं।” तेजस्वी यादव का यह बयान उस समय आया जब बिहार और देशभर में वक्फ संपत्तियों को लेकर विवाद गहराता जा रहा है।
इस मुद्दे पर राजनीति तेज़ हो गई है और तेजस्वी यादव के तीखे तेवरों से साफ है कि आगामी चुनावों में यह एक बड़ा मुद्दा बन सकता है।