किशनगंज:राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मुश्ताक आलम ने बिहार के महामहिम राज्यपाल से शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को कुरान शरीफ और रामायण की प्रति भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
राजद नेता मुश्ताक आलम ने इस मुलाक़ात के दौरान दो अहम मुद्दों पर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। पहला, सुरजापुरी मुस्लिम समुदाय को केंद्र सरकार की OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) आरक्षण सूची में शामिल किए जाने की मांग, ताकि उन्हें सामाजिक और शैक्षणिक रूप से बराबरी का अवसर मिल सके।
दूसरा, बिहार में चल रहे विवादित SIR (Special Investigation Report) प्रक्रिया को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि सीमांचल क्षेत्र के कई जिलों में SIR के नाम पर लोगों को परेशान किया जा रहा है और यह स्थानीय जनता के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार है।
राज्यपाल ने ज्ञापन प्राप्त कर उचित स्तर पर विचार का आश्वासन दिया है। मुश्ताक आलम की इस पहल को सीमांचल क्षेत्र के हक की आवाज़ के रूप में देखा जा रहा है।
