रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/बिहार।।
भागलपुर जिले अंतर्गत लालूचक अंगारी के सड़क पर नाला का पानी बहता है वहीं स्थानीय राजेंद्र मंडल ने बताया कि कई बार इसकी सूचना मुखिया को नाला के पानी को लेकर देते देते थक गया कहीं कुछ नहीं हुआ ऐसा इसलिए कि मुखिया जी को लगता हमलोग उनको मतदान नहीं किए हैं या फिर जाति बिरादरी से भी नहीं हैं इस कारण भी हम समाज की जनता की सुनवाई या सुधी लेने वाले कोई प्रतिनिधि नहीं हैं इसलिए आमलोगों को आय दिन जो परेशानियां झेलनी पड़ रही थी।क्या बताऊं मैं? नहा कर अगर मंदिर पूजा करने की बात होती तो लोग दूसरे रास्ते होकर जाते आते क्योंकि श्रद्धा नहीं होता कैसे कहीं पूजा हो सके बताएं।।वहीं आस पास के मजदूरी कर रहे लोगों का कहना हुआ कि रात्रि के समय से सुबह तक कई बड़ी वाहन चलता क्योंकि इन वाहन मालिकों को टॉल टैक्स जो नहीं देना पड़ता इस कारण ज्यादा दवाब इस सड़क पर वाहनों का रहता प्रशासन भी अनदेखी करते रोज का मामला है ऐसे तो ये लोदीपुर थाना क्षेत्र में पड़ता – नाला , सड़क , पानी ये आम सुविधा से वंचित रहें तो मतदान करना बहुत बड़ी बेवकूफी हुई ।
