नालंदा में शव मिलने से सनसनी, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के पखनपुर रसलपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दोपहर में पोखर से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान रसलपुर निवासी 45 वर्षीय सोनी मांझी के रूप में हुई है, जो सुअर चराने निकले थे और फिर लौटकर नहीं आए।

ग्रामीणों ने जब शव को पोखर में तैरता देखा तो तत्काल परिजनों को सूचना दी। शव की पहचान होते ही आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए शव को सड़क पर रख हिलसा-चिकसौरा मार्ग को जाम कर दिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और जाम हटवाया। सीओ ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेजा गया है।

इसी दिन दूसरी घटना में चिकसौरा थाना क्षेत्र के मुसाढ़ी गांव के पास लोकाइन नदी में भी एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान कमलेश पासवान के रूप में की गई है। इस घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *