किशनगंज। जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में गुरुवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित रहे।
समारोह में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नशा मुक्त समाज के निर्माण हेतु कार्य करने और स्वयं नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो परिवार और समाज दोनों के लिए हानिकारक है। इसे समाप्त करने के लिए सभी वर्गों को मिलकर कार्य करना होगा।
इस मौके पर अधिकारियों और कर्मियों ने भी संकल्प लिया कि वे स्वयं नशे से दूर रहेंगे तथा अपने आसपास के लोगों को भी नशा त्यागने के लिए प्रेरित करेंगे।
कार्यक्रम में नशा मुक्ति अभियान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई और जनजागरण के लिए व्यापक स्तर पर गतिविधियां चलाने का निर्णय लिया गया।
