नाथनगर में दिल दहला देने वाली वारदात, लापता युवक की हत्या कर तीन हिस्सों में कटा मिला शव, सिर व पैर गायब, तीन आरोपी गिरफ्तार

संवाददाता शुभम कुमार भागलपुर

नाथनगर थाना क्षेत्र में एक बेहद सनसनीखेज और अमानवीय हत्या का मामला सामने आया है। बीते तीन दिनों से लापता युवक अभिषेक कुमार की हत्या कर उसका शव तीन टुकड़ों में काट दिया गया। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम करीब आठ बजे राघोपुर पंचायत अंतर्गत शाहपुर पुलिया के पास से प्लास्टिक बोरे में बंद शव बरामद किया है, जबकि मृतक का सिर और दोनों पैर अब तक नहीं मिल सके हैं। मृतक अभिषेक कुमार, मसकन बरारीपुर निवासी संतोष दास का भांजा था। वह 23 दिसंबर से लापता था। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने पर 24 दिसंबर को नाथनगर थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। पुलिस ने दो आरोपित युवकों की निशानदेही पर शव बरामद किया। शव प्लास्टिक के बोरे में रखा गया था, जिसमें मिट्टी और बालू भरा हुआ था। बोरा खोलने पर पुलिस भी सन्न रह गई। युवक के शरीर को तीन हिस्सों में काटा गया था, दोनों हाथ मोटी नायलॉन रस्सी से बंधे थे और जैकेट का चैन लगाकर शरीर को कसकर बंद किया गया था। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मृतक का सिर और पैर गंगा नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस उनकी बरामदगी के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पहले युवक की जांघ में गोली मारी गई, इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक मशीन (हेक्सा ब्लेड) से शव के टुकड़े किए गए। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। घटना को लेकर इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल है। स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस ने एहतियातन शव को देर शाम थाना लाकर सीधे पोस्टमार्टम हाउस भेजने की व्यवस्था की। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी, डीएसपी टू एवं नाथनगर इंस्पेक्टर स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं। गिरफ्तार दोनों आरोपितों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

मामले को लेकर सिटी डीएसपी टू राकेश कुमार ने बताया कि तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद हुआ है, जो तीन हिस्सों में कटा हुआ था। इस मामले में राधे ऋतिक और आयुष तीनों निवासी मिर्जापुर, को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर शव मिला है। सिर और पैर की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!