नाथनगर मर्डर मिस्ट्री सुलझी: 4 आरोपी दबोचे गए

रिपोर्ट – अमरजीत कुमार तिवारी भागलपुर/ बिहार।।

भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र में हुए युवक अभिषेक कुमार हत्याकांड का भागलपुर पुलिस ने सफल उद्भेदन करते हुए मुख्य चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस सनसनीखेज मामले की विस्तृत जानकारी रविवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता पुलिस की तत्परता, सटीक रणनीति, तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूचना के बेहतर समन्वय का परिणाम है।
सिटी एसपी ने बताया कि मृतक अभिषेक कुमार, निवासी ग्राम मकसपुर (थाना कहलगांव) की हत्या के संबंध में 24 दिसंबर 2025 को उनके मामा संतोष कुमार द्वारा नाथनगर थाना में लिखित आवेदन दिया गया था। आवेदन के आधार पर नाथनगर थाना कांड संख्या 407/25, दिनांक 26.12.2025 को दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर-02 के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। डीआईयू के सहयोग, तकनीकी साक्ष्यों और स्थानीय स्तर पर प्राप्त मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नाथनगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव से तीन आरोपियों—रितिक कुमार उर्फ रितेश, राधे कुमार मंडल और आयुष प्रताप को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया।
पूछताछ के दौरान मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जब मृतक के मामा संतोष कुमार की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संतोष कुमार को नाथनगर थाना के समीप से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से मृतक का कड़ा, हेडफोन, घटना के समय पहने गए खून लगे कपड़े, दो सीएनजी टेंपो और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन सभी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपियों से हत्या के कारणों और घटनाक्रम को लेकर गहन पूछताछ कर रही है।
इस पूरे मामले के खुलासे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि भागलपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!