रिपोर्ट – अमित कुमार, भागलपुर
भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संभावित प्रत्याशी मोहम्मद सिद्दीकी उर्फ बबलू सिद्दीकी ने आज जगदीशपुर पंचायत का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनके सुख-दुख में शामिल होकर विश्वास दिलाया कि वे जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
ग्रामीणों ने बबलू सिद्दीकी को एक सरल और मिलनसार व्यक्तित्व वाला नेता बताया, जो हर परिस्थिति में पंचायतवासियों के साथ खड़े रहते हैं। दौरे के दौरान वे जगदीशपुर दुर्गा मंदिर भी पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना के बाद उपस्थित लोगों से संवाद किया।
स्थानीय जनता का कहना है कि 2025 विधानसभा चुनाव में यदि पार्टी बबलू सिद्दीकी को नाथनगर सीट से प्रत्याशी बनाती है, तो उनकी जीत सुनिश्चित होगी। ग्रामीणों का मानना है कि क्षेत्र की जनता की प्रमुख मांग है कि राष्ट्रीय जनता दल बबलू सिद्दीकी को टिकट दे ताकि वे विधानसभा जाकर नाथनगर का सशक्त प्रतिनिधित्व कर सकें।
लोगों ने एक स्वर में विश्वास जताया कि उन्हें मौका मिला तो वे बबलू सिद्दीकी को विजयी बनाकर विधानसभा भेजेंगे।
