संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।
भागलपुर (सुल्तानगंज)। शिक्षक दिवस के अवसर पर नेशनल चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, वीडियो संजीव कुमार और नगर सभापति राज कुमार गुड्डू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से की गई, जिसे उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा। मंच संचालन स्कूल के प्राचार्य रूपेश कुमार ने किया।
मुख्य अतिथियों का स्वागत बुके और अंगवस्त्र देकर किया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद संजय चौधरी, नवीन कुमार बन्नी, विनोद रजक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
स्कूल के शिक्षक—रूपेश कुमार, मिथुन कुमार, नंदन पांडेय, चिरंजीवी गुप्ता, शिखा सोनी, अजीत कुमार, हेमलता कुमारी और नीरज कुमार के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक भी उपस्थित रहे।
