राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रिसलिंग प्रतियोगिता 2025 का बहतराई मे हो रहा भव्य रुप से आयोजन

ब्यूरो महेंद्र सिंह राय

कुश्ती सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह धैर्य, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है-पाटले

17 राज्यों के प्रतियोगी दिखा रहे अपनी कला का तरह-तरह के हुनर

बिलासपुर सहित प्रदेश भर के दर्शक प्रतियोगिता का आनंद लेने पहुंच रहे बहतराई स्टेडियम

बिलासपुर -पांचवी सब जूनियर राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता 2025 का बहतराई के स्टेडियम बिलासपुर छ. ग. में भव्य रूप से प्रारंभ हुई है, जिसमे छ ग ग्रेप्लिंग रेस्लिंग के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर बड़ी भव्यता के सांथ संचालन किया जा रहा है,जिसके तीसरे दिवस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप मे टाकेश्वर पाटले सचिव जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर रहे उन्होंने विभिन्न राज्यो से बिलासपुर के पावन धरा में पधारे सभी प्रतिभागियो के प्रति आभार व्यक्त किया सांथ आयोजन समिति को भी धन्यवाद प्रेषित करते हूए कहा कि मै कांग्रेस परिवार की ओर से आप सभी का स्वागत कर्ता हूँ
उन्होंने आगे कहा कि आज इस कुश्ती प्रतियोगिता में आप सभी के बीच मुझे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मुझे बहुत खुशी हो रही है। सांथ ही मैं इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने आगे कहा कि कुश्ती सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह धैर्य, अनुशासन और दृढ़ संकल्प का प्रतीक है।”ऐसा खेल हमारे बिलासपुर ही नहीं पुरे प्रदेश मे आयोजित होते रहने चाहिए जिससे सारीरिक एवं मानसिक सांथ-सांथ हमारे अंदर छिपी प्रतिभा को सामने दिखाने का एक अच्छा अवसर होता है!प्रतिभागियो का उत्साह वर्धन होता है, पाटले ने आगे कहा कि संघ के महासचिव श्री के. हेमंत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम के शुभारंभ में माननीय “श्री बिरजू शर्मा”, (महा सचिव भारतीय ग्रैपलिंग रेसलिंग संघ) एवं माननीय “श्री दिनेश कपूर” (चेयरमैन भारतीय ग्रैपलिंग रेसलिंग संघ), माननीय “श्री विनोद शर्मा” (कोषाध्यक्ष भारतीय ग्रैपलिंग रेसलिंग संघ)
एवं अखिलेश पांडे (ब्रांड एम्बसडेर छौलीवुड) माननीय विधायक श्री दिलीप लहरिया एवं दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल के प्राचार्य श्री विनोद पांडे, अनिल शुक्ला, जिलाध्यक्ष छ ग जर्नालिस्ट वेल्फेयर यूनियन, बिलासपुर जिला संघ के अध्यक्ष रॉकी साहू एवं सचिव दीप्ति साहू, संतोष साहू, जॉइंट सेक्रेटरी बिलासपुर ग्रेप्लिंग रेस्लिंग संघ, मधु रॉकी साहू एवं विशेष आथित्य में डॉ.सोमेंद्र सिंह,शैलेश दीक्षित प्रबन्ध संचालक,छ ग ग्रेप्लिंग संघ जॉइंट सेक्रेटरी मो. रियाज़ खान , छ ग कोषध्यक्ष चिंतामणि चक्रधारी, श्रीमती शिल्पा दीक्षित अध्यक्ष रायपुर ग्रेप्लिंग संघ, अंतरा सारथी टेक्निकल डायरेक्टर छ ग संघ एवं कार्तिक स्वामी मुद्लीयार टेक्निकल डायरेक्टर छ ग संघ एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे बहतराइ स्टेडियम मे चल रही है, जहाँ 17 राज्यो ने भाग लिया हैं एवं सैकड़ो कि संख्या मे इतनी बारिस के बावजूद भाग लिया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *