रिपोर्ट – अमित कुमार भागलपुर/ बिहार
भागलपुर। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगठन भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ श्री धीरज कुमार जी आज अंग प्रदेश की धरती भागलपुर पहुंचे। भागलपुर पहुंचते ही खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री सुबोध कुमार भारती के आवास सह कार्यालय पर उनका स्वागत और सम्मान किया गया। तत्पश्चात मीडिया प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री रवि कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य आगामी नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय सम्मेलन सम्पन्न कराने को लेकर रही। वहीं संगठन विस्तार और आगामी कार्ययोजना पर भी विचार विमर्श किया गया।इस मौके पर मीडिया प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्री रवि कुमार के साथ साथ मीडिया प्रकोष्ठ राष्ट्रीय सचिव श्री विभूति सिंह, खेल प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव श्री सुबोध कुमार भारती, रोजगार प्रकोष्ठ जिला वरिष्ठ सचिव श्री योगेश कुमार वर्मा, रोजगार प्रकोष्ठ जिला महामंत्री श्री अवधेश कुमार,रमण जी, संजीव कुमार, नवीन कुमार सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
