पूर्व मंत्री नौशाद आलम का दिघलबैंक दौरा, विधानसभा चुनाव को लेकर मांगा समर्थन

संवाददाता किशनगंज

ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने बुधवार को दिघलबैंक प्रखंड का दौरा किया और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए जनता से एक बार फिर समर्थन की अपील की।

नौशाद आलम ने कहा, “आपने मुझे दो बार चुनकर विधानसभा भेजा है, इस बार भी मुझे मौका दें। पहले ठाकुरगंज की क्या स्थिति थी और अब क्या है, यह आप खुद देख सकते हैं। जब मैं विधायक था, तब क्षेत्र में हर सुविधा का प्रबंध मेरे द्वारा किया जाता था, लेकिन आज हालात अलग हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर उन्हें जीत का अवसर मिला तो वे सभी वर्गों को साथ लेकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और ठाकुरगंज को फिर से विकास की राह पर लाएंगे।

इस मौके पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष दिघलबैंक हाफीज अनसार, जदयू जिला महासचिव शकील उर्फ सिक्का, प्रखंड सचिव ठाकुरगंज सद्दाम हुसैन सहित अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *