नवगछिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 9.9 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर संवाददाता शुभम कुमार।

नवगछिया पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 9.9 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नवगछिया थाना क्षेत्र के जीरो माइल के पास वाहन जांच के दौरान की गई।

पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देश पर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 और पर्व-त्योहार को ध्यान में रखते हुए अवैध मादक पदार्थ एवं आग्नेयास्त्र के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में दिनांक 09.10.25 को नवगछिया थाना टीम ने वाहन जाँच के दौरान 01 संदिग्ध व्यक्ति को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग से 10 पैकेट में कुल 9.9 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त इन्द्रदेव मंडल ने पूछताछ में बताया कि यह गांजा उनके सहयोगी और तस्कर घनश्याम उर्फ घंटा मंडल के माध्यम से उन्हें दिया गया था। यह गांजा बेचने के लिए वह हनुमानगढ़ (राजस्थान) जा रहे थे। उनके पास से फर्स्ट क्लास एसी ट्रेन टिकट भी बरामद हुआ है।

नवगछिया थाना में इस मामले में कांड संख्या-340/25 दिनांक-08.10.25 के तहत धारा 8/20 (b)(ii)(B)/25/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब कांड में शामिल अन्य तस्करों और उनकी नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।

गिरफ्तारी:

  1. इन्द्रदेव मंडल, पते- झारणी मंडल, सा०-छोटी परबत्ता, थाना-इस्माईलपुर, जिला-भागलपुर

बरामदगी:

  1. गांजा – 9.9 किलोग्राम
  2. मोबाइल – 01
  3. नगद – 2040 रूपया
  4. ट्रॉली बैग – 01
  5. रेल टिकट (नवगछिया से हनुमानगढ़) – 02

यह कार्रवाई स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, जो अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ सख्ती दिखा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!