नवादा। 27 जून 2025 | ताज़ा पत्रिका
बिहार के नवादा जिले में साइबर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कादिरगंज थाना क्षेत्र के नेतुना गांव में छापेमारी कर दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जो देशभर में Helpdesk.apk फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल फोन हैक कर उनके बैंक खातों से रुपये उड़ा रहे थे।
ऐसे करते थे ठगी
गिरफ्तार साइबर अपराधी खुद को कुरियर कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों को कॉल करते थे। वे पार्सल की डिलीवरी का पता सही करने के बहाने 5 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए लिंक भेजते थे। इसके बाद Helpdesk.apk नामक एक फाइल भेजते और उसे खोलने को कहते। जैसे ही पीड़ित वह फाइल खोलता, उसका मोबाइल हैक हो जाता और बैंक खाता खाली कर लिया जाता।
पूछताछ में अहम खुलासे
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनके पास अलग-अलग कुरियर कंपनियों की डिलीवरी लिस्ट होती थी। उसी आधार पर वे लोगों को फोन करते और अपनी योजना को अंजाम देते थे। पुलिस को बरामद मोबाइल में कई अन्य फोन हैक करने वाली APK फाइलें भी मिली हैं।
ये सामग्री की गई जब्त
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से निम्नलिखित सामग्री बरामद की है:
4 एंड्रॉयड स्मार्टफोन
2 की-पैड मोबाइल
2 बैंक पासबुक
1 एटीएम कार्ड
1 चेकबुक
1 आधार कार्ड
1 पैन कार्ड
साथ ही, एक मोबाइल नंबर पर NCRP पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायत भी दर्ज पाई गई है।
गिरफ्तार साइबर ठग
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेतुना गांव निवासी गौतम कुमार (26), पिता उदय चौहान और शिव कुमार प्रसाद (37), पिता स्व. रामचंद्र प्रसाद के रूप में हुई है। दोनों कई वर्षों से इस तरह की साइबर ठगी में लिप्त थे।
गिरोह की तलाश जारी
साइबर थाना पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी भी सामने आ रही है। पुलिस उनके ठिकानों की तलाश में छापेमारी कर रही है और बरामद दस्तावेजों और मोबाइल की फॉरेंसिक जांच की जा रही है।
प्रशासन का संदेश स्पष्ट है: साइबर अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।