नवादा में रिश्वतखोरी का खुलासा: दाखिल-खारिज के नाम पर 50 हजार लेते राजस्व कर्मचारी रंगेहाथ गिरफ्तार

एन इस

नवादा (बिहार):
राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नवादा जिले के सिरदला प्रखंड से एक राजस्व कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने सिरदला अंचल कार्यालय में छापेमारी कर राजस्व कर्मचारी सह राजस्व अधिकारी रणजीत कुमार उर्फ रणजीत पासवान को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

बताया जा रहा है कि यह राशि एक दाखिल-खारिज के मामले में ली जा रही थी। शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद टीम उसे अपने साथ पटना ले गई, जहां उससे पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में भी भय का माहौल देखा जा रहा है। निगरानी विभाग ने संकेत दिए हैं कि आगे भी भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *