नाथनगर में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, सभी दावेदारों ने दिखाई ताक़त

संवाददाता शुभम कुमार, भागलपुर।

भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। इसी कड़ी में शनिवार को जगदीशपुर उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन भव्य तरीके से आयोजित किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे और पूरा मैदान चुनावी माहौल में तब्दील हो गया।

सम्मेलन की सबसे बड़ी ख़ासियत यह रही कि एनडीए से जुड़े तीनों संभावित दावेदारों ने कार्यकर्ताओं के बीच अपनी ताक़त का खुलकर प्रदर्शन किया। लोजपा (रामविलास) के संभावित प्रत्याशी विजय यादव, जदयू के संभावित प्रत्याशी अजय राय और एनडीए से जुड़े पप्पू मंडल रोड शो करते हुए सम्मेलन स्थल पहुंचे। उनके आगमन पर समर्थकों ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और ज़ोरदार नारों के साथ स्वागत किया।

दिलचस्प यह रहा कि सम्मेलन में जिस अंदाज़ में इन नेताओं ने अपनी ताक़त दिखाई, उससे साफ़ झलकने लगा कि मानो वे खुद को अभी से उम्मीदवार मान चुके हों। समर्थकों की भीड़, नेताओं का आत्मविश्वास और मंच से दिए गए संकेतों ने यह साफ़ कर दिया कि नाथनगर सीट पर एनडीए के भीतर ज़बरदस्त दावेदारी की जंग शुरू हो चुकी है।

स्थानीय राजनीतिक जानकारों का मानना है कि इस सम्मेलन ने न सिर्फ कार्यकर्ताओं को चुनावी मोड में ला दिया है बल्कि एनडीए के अंदरूनी समीकरणों को भी और गर्मा दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि एनडीए आखिरकार नाथनगर सीट से किसे उम्मीदवार बनाता है, लेकिन सम्मेलन में उमड़े जनसैलाब से इतना तो तय है कि कार्यकर्ता अब चुनावी जंग के लिए पूरी तरह तैयार हो चुके हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!