किशनगंज, भातगांव पंचायत: नेपाल से आए चार युवकों द्वारा एक स्थानीय किसान पर धारदार हथियार से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब चारों नेपाली युवक खेत के रास्ते प्लेटफार्म की ओर जा रहे थे।
ईदगाह टोला गांव निवासी किसान अरमान, पिता जबीर आलम, अपने खेत में घास काट रहे थे। उन्होंने युवकों से पूछा कि वे सड़क के बजाय खेत से होकर क्यों गुजर रहे हैं। इसी बात पर बहस शुरू हो गई। जब किसान ने यह सवाल उठाया कि वे बार-बार इसी रास्ते से क्यों आते हैं, तो उनमें से एक युवक ने किसान का कछिया (घास काटने वाला हथियार) छीन लिया और उसकी गर्दन पर वार करने की कोशिश की।
किसान ने किसी तरह खुद को बचाया, लेकिन इस हमले में उसकी हथेली और चार उंगली गंभीर रूप से कट गई। हमला करने के बाद चारों नेपाली युवक मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल किसान को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। गांव के लोग नेपाली युवकों की रोजाना गतिविधियों से डरे हुए हैं। आरोप है कि ये युवक भारत में आकर नशा करते हैं और फिर नेपाल लौट जाते हैं।
ईदगाह टोला सहित पूरे भटगांव पंचायत क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि नेपाल सीमा से सटे इस क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाई जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करनी चाहिए और ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।
